अभी के भीड़-भाड़ और बहुत ही ज्यादा महंगाई से भरी तथा कर्जदार जिंदगी के लिए लाइफ इंश्योरेंस बहुत जरूरी है , लाइफ इंश्योरेंस कहो ना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि आपके ना होने पर लाइफ इंश्योरेंस ही है जो आपके परिवार की मदद करेगा और उन्हें अनेकों मुसीबतों से बचलेगा।

इन्हीं सब को देखते हुए आज हमने यह पोस्ट लाए हैं जिसमें आपको बताएंगे की लाइफ इंश्योरेंस क्या होता है इसके फायदे क्या है और यह किस तरीके से आपके परिवार के लिए मददगार रहेगा।

लाइफ इंश्योरेंस क्या होता है (life insurance kya hota hai )

लाइफ इंश्योरेंस एक अनुबंध है जो बीमा कंपनी से बीमित व्यक्ति के मध्य होता है इसमें आपके ना होने पर इंश्योरेंस कंपनी द्वारा उसके अनुबंध पेपर में दिए गए शर्तों के अनुसार एक निश्चित मूल्य बीमित व्यक्ति के नॉमिनी को दिया जाता है। हालांकि या पैसा किसी इंसान की कमी को पूरा नहीं कर सकती लेकिन उस इंसान के ना होने पर बहुत हद तक उसके परिवार की मदद कर सकती है।
लाइफ इंश्योरेंस क्या होता है

क्योंकि आज की भीड़ भाड़ और तेज तरार जिंदगी में लाइफ इंश्योरेंस का बहुत महत्व है या एक ऐसा तरीका है जिससे आप के ना रहने पर आपके परिवार की मदद कर सकता है और उनका सहारा बन सकता है। 

Life insurance के लिए insurance company से अनुबंध होता है जिसके अनुसार आपके द्वारा निश्चित की गई राशि पर उसका मासिक किस्त या एकमुश्त किस्त के अनुसार बीमा कंपनी को भुगतान किया जाता है जिसे बीमा किस्त या प्रीमियम कहते हैं।
 

लाइफ इंश्योरेंस कैसे ले सकते है।

लाइफ इंश्योरेंस लेना बहुत ही आसान है क्योंकि अभी के समय में इनका बहुत ज्यादा चलन है और जितने भी इंश्योरेंस कंपनी है इनके अभिकर्ता जो है बहुत मिलेंगे। वैसे अगर आप लाइफ इंश्योरेंस लेना चाहते हैं तो आप किसी भी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर यहां ऑनलाइन ले सकते हैं।

नहीं तो आप उनके एजेंट या अभिकर्ता से कांटेक्ट करके भी लाइफ इंश्योरेंस कवर ले सकते हैं और अपना परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। अगर आप किसी एजेंट या अभिकर्ता से इंश्योरेंस करवाते हैं तो बस एक बात ध्यान में रखिएगा की वह जो प्रीमियम बता रहा है उसके टर्म्स कंडीशन को जरूर से एक बार अच्छे से समझ ले क्योंकि समय आने पर आपको दिक्कतों का सामना करना ना पड़े।

साथ ही अगर आपका मासिक या जो भी किस्त है उसके प्रीमियम का रसीद जरूर रखें।

लाइफ इंश्योरेंस के क्या क्या फायदे है।

Life insurance के कुछ तो फायदा होना चाहिए तभी आप इसको लेंगे नहीं तो लाइफ इंश्योरेंस लेने का कोई मतलब नहीं है तो चलिए जानते हैं कि लाइफ इंश्योरेंस होने से आपके परिवार वालों को किन किन समस्याओं से बचा सकता है।
पॉलिसी के अनुसार मृत्यु होने पर एक निश्चित राशि परिवार को या नॉमिनी को मिलता है।
कुछ ऐसे भी प्लान रहते हैं जिनमें नॉमिनी को सालाना बोनस भी मिलता है।
ये पैसे आपके ना होने पर आपके लोन को चुकाने में मदद कर सकता है।
आपके परिवार का सहारा बन सकता है।
आपके बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए काम आ सकती है।

दुर्घटना होने पर लाइफ इंश्योरेंस के लिए क्लेम कैसे कर सकते हैं।
अगर आपने लाइफ इंश्योरेंस या कुछ भी इंश्योरेंस किया है तो एक सबसे बड़ी चीज यह आती है कि आप उसके लिए क्लेम कहां से वक्त कैसे करेंगे। क्योंकि इस समय बहुत सारी कंपनियां है जो किए गए आपके क्लेम पर रिजेक्शन का सील लगा देती है, इसलिए कहा जाता है कि किसी अच्छे कंपनी से ही कुछ भी इंश्योरेंस करवाएं तो चलिए जानते हैं कि दुर्घटना होने पर लाइफ इंश्योरेंस या किसी भी इंश्योरेंस का क्लेम कैसे करें।

वैसे यह ज्यादा मुश्किल भी नहीं है और देखा जाए तो बहुत मुश्किल भी है मैं ऐसा क्यों बोल रहा हूं चले आगे आपको बताता हूं। अपनी पॉलिसी का क्लेम करने के लिए आपको अपना पॉलिसी का बॉन्ड पेपर, प्रीमियम का रसीद, आधार कार्ड , मृत्यु प्रमाण पत्र, नॉमिनी का आधार कार्ड , नॉमिनी का बैंक पासबुक आदि को लेकर insurance company के आपके नजदीक में जो भी ब्रांच शाखा होगा वहां आपको इन्हें देख कर जमा कर देना है। 

उक्त पर कार्यवाही बहुत जल्दी कर दी जाएगी और अगर आपका क्लेम पास हो जाता है तो सप्ताह भर में मुआवजा रकम नॉमिनी के खाते में आ जाएगा।

Life insurance company कौन कौन से हैं।

तो चलिए जानते हैं कि ऐसे कौन-कौन सी कंपनियां हैं जो आपको लाइफ इंश्योरेंस करने की सुविधाएं प्रदान करती है।
max life insurance
sbi life insurance
icici prudential life insurance
exide life insurance 
bajaj allianz life insurance
kotak life insurance
hdfc life insurance
life insurance corporation (LIC)
tata aia life insurance
birla sun life insurance
aviva life insurance

निष्कर्ष -

आज के हमारे इस पोस्ट में हमने जाना कि लाइफ इंश्योरेंस क्या होता है इससे कैसे पॉलिसी ले तथा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी कौन कौन से है। हमारा यही सलाह रहेगा कि जो भी पॉलिसी ले एक बार उसको जरूर टम्स कनेक्शन को देख ले उसके बाद आप पॉलिसी ले सकते हैं और साथ में एडिशनल राइडर जरूर ले।